कानपुर में राह चलते और बाजारों में मोबाइल लूटने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

कानपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में मोबाइल लूट की दो घटनाओं में वांछित चल रहे दो लुटेरों को मुखबिर की सटीक सूचना पर गुरुवार गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों के पास से लूटा हुआ एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया है।

चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बीती 23 दिसंबर को पालीरोड निवासी ध्रुव वर्मा कोचिंग पढ़कर मोबाइल पर बात करते हुए वापस आ रहा था। तभी रामादेवी के पास पीछे से आए दो बाइक सवार अज्ञात द्वारा मोबाइल लूट कर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

इसी तरह सनिगवां निवासी नेहा कुशवाहा बीती 12 जनवरी को घर के बाहर खड़ी होकर फोन से बात कर रही थी। पीछे से आये दो बाइक सवारों ने पीड़िता हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़िता की तहरीर पर जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले लुटेरों की पहचान हुई। पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से छतमरा थाना महाराजपुर निवासी गोविंद तिवारी और गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

-------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप