मुरादाबाद के 15 पीएमश्री परिषदीय विद्यालयों का चयन, निखारी जाएंगी खेल प्रतिभाएं
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
मुरादाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने सोमवार को बताया कि मुरादाबाद जनपद के 15 पीएम श्री परिषदीय कंपोजिट विद्यालयों का चयन खेल प्रतिभा निखारने के लिए हुआ है। इन स्कूलों में सरकार की ओर से खेल संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होने जा रही हैं। बच्चों के लिए खेल मैदान विद्यालय परिसर के अंदर ही विकसित होगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक की ओर से मिले निर्देश के अनुसार पीएमश्री विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब खेलकूद और व्यायाम की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में शामिल मुरादाबाद के 15 विद्यालयों में करीब 55.5 लाख रूपये से खेल मैदान और ओपन जिम बनाए जाएंगे। यह कार्य 15 मार्च तक पूरा होना है।
इन स्कूलाें का हुआ चयन
बीएसए ने आगे कहा कि इसके तहत भगतपुर टांडा के जूनियर हाईस्कूल बहोरनपुर कलां कंपोजिट, मुरादाबाद का जूनियर - हाईस्कूल गुरैठा कंपोजिट, कुंदरकी का जूनियर हाईस्कूल जिंगला कंपोजिट, जूनियर हाईस्कूल कुंदरकी कंपोजिट, छजलैट का जूनियर हाईस्कूल मथाना कंपोजिट, डिलारी का चंगेरी, ठाकुरद्वारा का वोदवाला, बिलारी का प्राथमिक स्कूल मलहायपुर जन्नू, ठाकुरद्वारा का प्राथमिक स्कूल लालपुर पीपलसाना, छजलैट का जूनियर हाईस्कूल फोंडा पट्टी कंपोजिट, मुरादाबाद का कन्या जूनियर हाईस्कूल तहसीली कंपोजिट, कांठ का जूनियर हाईस्कूल कांठ कंपोजिट, कुंदरकी का जूनियर हाईस्कूल मलीपुर कंपोजिट, विलारी का जूनियर हाईस्कूल कंपोजिट बिलारी, मूंढापांडे का जूनियर हाईस्कूल दौलारी कंपोजिट विद्यालय शामिल हैं।
अब इन स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



