मुरादाबाद के अभिनव चौहान केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नामित

मुरादाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के अभिनव चौहान केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति में सदस्य नामित किए गए हैं। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उपनिदेशक राजभाषा अजय कुमार झा ने इस सम्बन्ध में पत्र जारी किया है।

गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्रालय की हिंदी सलाहकार समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं। शिक्षा मंत्रालय की ओर से नामित 4 सदस्यों में मुरादाबाद निवासी अभिनव चौहान को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। अभिनव चौहान कवि-लेखक एवं हिंदी अध्येता हैं और साहित्य के क्षेत्र में वह अभिनव 'अभिन्न' के नाम से लेखन करते हैं। ----------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल