नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने केक काटकर किया नए साल का स्वागत

मुरादाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को खिलाड़ियों ने केक काटकर किया नव वर्ष का स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, खो-खो आदि के खिलाड़ियों ने क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सचिव डा. अजय पाठक, स्टेडियम प्रशिक्षकों व विभिन्न खेलों के कोचों के साथ केक काटकर नव वर्ष का स्वागत किया। अधिकारियाें ने खिलाड़ियों को नये वर्ष पर उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं एवं बधाइया देते हुए कहा कि मुरादाबाद जनपद के खिलाड़ी पीतल नगरी का नाम उत्तर प्रदेश, देश व विदेशों में आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों में करें।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल