नोएडा, 12 दिसंबर (हि.स.)। थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 121 में स्थित होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को एक व्यक्ति की लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना फेस-3 के थाना प्रभारी पुनीत कुमार ने बताया कि सेक्टर 121 में स्थित मूनलाइट होटल में एक व्यक्ति का शव मिला । उसकी पहचान बिहार राज्य के रहने वाले कारी शाह (45) के रूप में हुई है। होटल कर्मचारियों ने बताया कि दो दिनों सह वह होटल में आकर रुके हुए थे। आज सुबह बेहोशी हालत में उन्हें देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कारी शाह को सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बारे में परिवार को जानकारी देते हुए मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



