मुरादाबाद में कई निर्माणाधीन परियोजनाएं बेहद सुस्त, समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

मुरादाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्याें की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने अधिकारियों को डाटा अपडेशन पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इससे रैंकिग में सुधार आता है और जनपद की स्थिति अच्छी बनी रहती है।

कार्यदायीं संस्था यूपीसीएलडीएफ द्वारा राजकीय प्रक्षेत्र रौंडा के सुदृढ़ीकरण में प्रगति मात्र 53 प्रतिशत होने पर तथा पेड़ों की कटाई की प्रक्रिया धीमी गति पर होने पर असंतोष व्यक्त किया। राजकीय पौधशाला फहेतउल्लागंज निर्माण परियोजना के संबंध में टीम बनाकर

गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास भवन निर्माण की भौतिक प्रगति 25 प्रतिशत होने पर डीएम ने नाराजगी जताई।

उन्हाेंने जल निगम, नगरीय प्रशासन , यूपी सिडको, सीएंडएस, पर्यटन विकास निगम, राज्य सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग आदि निर्माणाधीन परियोजनाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए कहा। बैठक में सीडीओ मृणाली अविनाश जोशी, अपर नगर आयुक्त, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल