औरैया : विगत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में आई कमी : सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
औरैया, 20 दिसंबर (हि.स.)। दिबियापुर के विधायक प्रदीप यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमे सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति, उनके कारणों तथा रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया कि विगत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है, हालांकि मृतकों की संख्या में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। दुर्घटनाओं में मृत्यु का मुख्य कारण ओवर स्पीडिंग एवं यातायात नियमों की अवहेलना है। इसे रोकने के लिए परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाए रहे हैं। विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। इसके दृष्टिगत वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने के लिए वाहन स्वामियों को प्रेरित किया जा रहा है। कोहरे में वाहन चलाते समय आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी जा रही है। जनपद प्रवर्तन कार्यवाही में प्रथम स्थान पर है, जहां वाहनों की फिटनेस, अवैध पार्किंग एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में राह-वीर योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले आम नागरिक को शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है तथा उसे किसी भी प्रकार की पुलिस पूछताछ से मुक्त रखा जाता है। इस पर विधायक प्रदीप यादव ने योजना की सराहना करते हुए इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए, ताकि गोल्डन ऑवर में घायल को समय पर चिकित्सा मिल सके और उसकी जान बचाई जा सके। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक महाप्रबंधक अनंतराम टोल सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



