देशज दिवस में सजी लघु भारत की तस्वीर, जनजातीय संस्कृति के रंगों में रंगा चुनार

मीरजापुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। चुनार नगर के रामबाग स्थित सुरभि शोध संस्थान में रविवार को आयोजित देशज दिवस कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति की विविध रंगत देखने को मिली। देश के विभिन्न प्रदेशों मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित नेपाल से आए जनजातीय छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी लगाकर अपनी पारम्परिक वेशभूषा, लोककला, खान-पान और रहन-सहन को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रदर्शनी स्थल पर सजी झांकियों ने दर्शकों को देश की सांस्कृतिक विविधता से रूबरू कराया।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। असम के छात्र-छात्राओं ने बिहू नृत्य, त्रिपुरा के छात्रों ने गौरैया नृत्य, लखीमपुर के छात्रों ने थारू नृत्य तथा सोनभद्र के छात्रों ने शैला नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। इन प्रस्तुतियों में लघु भारत की जीवंत झलक देखने को मिली।

देशज दिवस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर कृपा शंकर, मध्य प्रदेश के पूर्व जिला जज प्रकाश उइके, छानवे विधायक रिंकी कोल, प्रांत प्रचारक रमेश कुमार, अखिल भारतीय जनजातीय संपर्क प्रमुख मनीराम पाल, पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। संस्थान के निदेशक सूर्यकांत जालान सहित आयोजकों ने जनजातीय समाज की संस्कृति को सहेजने और आगे बढ़ाने के उद्देश्य को रेखांकित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा