अधिकारी अच्छी तरह समझ लें, फोन रिसीव न करने की शिकायतें न आएं : अनिल कुमार

- बैठक में नदारद रहे प्रदूषण विभाग के अधिकारी, प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी, डीएम को दिये करवाई के निर्देश

मुरादाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फोन रिसीव न करने की शिकायतें न आएं। विभाग द्वारा आम जनता की सुविधा के दृष्टिकोण से ही अधिकारियों को सीयूजी नम्बर उपलब्ध कराए जाते हैं। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व मुरादाबाद जनपद के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने सोमवार को दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस सभागार में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मंत्री व प्रभारी मंत्री अनिल कुमार बैठक में प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित अधिकारी के गैरहाजिर रहने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जिलाधिकारी अनुज सिंह को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करें। परिवहन विभाग द्वारा सीट बेल्ट एवं हेलमेट के प्रयोग को प्रोत्साहित करने तथा यातायात नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के संबंध में की गई कार्रवाई के बारे में प्रभारी मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए की यातायात नियमों का गंभीरता पूर्वक पालन कराया जाए, इसके लिए चेकिंग अभियान सहित अन्य जरूरी कदम उठाए जाएं। जीएसटी के निर्धारित मानकों का गंभीरता पूर्वक पालन करने के संबंध में भी प्रभारी मंत्री ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के संबंध में प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्राधिकरण के नियमों के अनुसार ही प्रवर्तन की कार्रवाई की जाए, अनावश्यक रूप से किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री योगी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। इसमें पात्रता का गंभीरता पूर्वक पालन करते हुए लाभार्थी को योजना से आच्छादित किया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप गरीब परिवारों की बेटियों का पूरे सम्मानपूर्वक और विधिवत् वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हो।

श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के संबंध में प्रभारी मंत्री ने कहा कि योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रचार होना चाहिए। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बताया कि श्रम विभाग योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर गंभीरता नहीं बरत रहा है। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जगह-जगह कैंप आयोजित कराएं और लोगों को योजना का लाभ प्राप्त करने के तरीके एवं पात्रता आदि के बारे में जानकारी दें। इसके अलावा अन्य विभागों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए हैं।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल