कबड्डी के अखाड़े में मीरजापुर की बेटियों का जलवा, राष्ट्रीय मंच पर गूंजेगा जिले का नाम

मीरजापुर, 1 जनवरी (हि.स.)। खेल के मैदान से उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के लिए गर्व की खबर आई है। राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी (बालिका) प्रतियोगिता के लिए जिले की दो होनहार बेटियों आकांक्षा और नंदनी यादव का चयन हुआ है। राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान, अयोध्या से जारी कैंप सूची में नाम शामिल होते ही दोनों खिलाड़ियां खुशी से झूम उठीं और पूरे जिले में उत्साह की लहर दौड़ गई।

मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन सिंह ने गुरुवार काे बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 35वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी तक आंध्र प्रदेश के गुड़ीवाड़ा में आयोजित होगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मीरजापुर का प्रतिनिधित्व करने वाली नंदनी यादव मॉडल इंटर कॉलेज रुदौली में कक्षा सात की छात्रा हैं। सीखड़ ब्लॉक के मझवा तराशा गांव निवासी विनोद यादव की पुत्री नंदनी ने कोच रविश कुमार के मार्गदर्शन में कबड्डी की बारीकियां सीखी हैं।

रेडिंग हो या डिफेंस, नंदनी एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में पहचानी जाती हैं। मुश्किल समय में बोनस लाइन पार कर टीम को अहम अंक दिलाना उनकी खास पहचान है। प्रदेशीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता। साधारण परिवार से आने वाली नंदनी के पिता प्लंबर मिस्त्री हैं, लेकिन बेटी की इस उपलब्धि पर उनका सीना गर्व से चौड़ा है। चुनार विधायक अनुराग सिंह ने भी नंदनी को बधाई दी है।

दूसरी ओर, जिले की दूसरी चमकती सितारा आकांक्षा हैं, जो आशीर्वाद इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा हैं। कोन ब्लॉक के भटेहरा चिल्ह निवासी आनंद प्रकाश की पुत्री आकांक्षा ने प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक अर्जित कर निर्णायकों के सामने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा