राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस पर हुए कई कार्यक्रम , दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 पर हुई चर्चा
- Admin Admin
- Dec 29, 2025






-सक्षम की गोरखपुर इकाई का आयाेजन
गोरखपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। दिव्यांगजनों के अधिकारों एवं सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्यरत शीर्ष राष्ट्रीय संगठन समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल (सक्षम) की जिला गोरखपुर इकाई द्वारा दिव्यांग हितैषी दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 पर भारत के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इंटर कॉलेज, नार्मल कैम्पस, गोरखपुर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सक्षम गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त सचिव रमाकान्त ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अधिनियम के लागू होने से दिव्यांगजनों के प्रति समाज की सोच में सकारात्मक और व्यापक परिवर्तन आया है। उन्होंने इसे दिव्यांग अधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सक्षम संगठन की रीति-नीति के अनुरूप किया गया। संगठन का परिचय, उसके कार्यों एवं विस्तार की जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत दीपिका द्वारा किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियाँ देकर समस्त अतिथियों का मन मोह लिया। वक्ताओं ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 को समाज के हित में अत्यंत महत्वपूर्ण सुधार बताते हुए सक्षम की वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा संगठनात्मक अनुशासन, नेत्रकुम्भ–2025 में उत्कृष्ट योगदान तथा दिव्यांग हितैषी गतिविधियों की मुक्तकंठ से सराहना की।
कार्यक्रम अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव ने छात्राओं को प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आशीर्वचन दिए। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया। इस अवसर पर सक्षम गोरक्ष प्रान्त के कार्यालय प्रमुख इन्द्रजीत ओझा , प्रान्त धीमहि प्रकोष्ठ प्रमुख डा० प्रमोद नारायण , प्रान्त रोजगार आयाम प्रमुख संगीता पाण्डेय , सक्षम, जिला गोरखपुर के उपाध्यक्ष राजन श्रीवास्तव कार्यक्रम अध्यक्ष , दीपिका मिश्रा, डा० मानस मोहन पाण्डेय (राजपत्रित अधिकारी) तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर सहित समस्त कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



