अयोध्या के दो राष्ट्रीय राजमार्गों पर क्यूआर कोड व यूपीआई से यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
- Admin Admin
- Jan 04, 2026

-एनएच-27 व एनएच-330ए पर यात्रियों की सुविधा बढ़ी,एनएचएआई ने शुरू की नई जन-उपयोगी पहल
-राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर हुआ आसान, क्यूआर कोड से मिलेगी सड़क परियोजना की पूरी जानकारी
-अब टोल प्लाजा पर UPI से भुगतान, बिना फास्टैग वाहन चालकों को मिलेगी राहत
अयोध्या, 04 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या के दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रियों के लिए नई सुविधाओं की शुरुआत ने सफर को और अधिक सुगम, सुरक्षित तथा डिजिटल बना दिया है। डबल इंजन की सरकार में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एनएच-27 रामसनेही घाट से गोरखपुर तक का हिस्सा और एनएच-330ए जगदीशपुर से अयोध्या पर कई जन-उपयोगी पहल शुरू की है। इन पहलों का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर जानकारी, सुरक्षित ड्राइविंग और डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराना है। यह पहल डिजिटल इंडिया के विजन को साकार करती है और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देती है। यात्रियों को अब किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए रुकना या पूछताछ करने की जरूरत नहीं रहेगी।
प्रमुख स्थानों पर लगाए गए हैं क्यूआर वाले बोर्ड
राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर के दौरान यात्रियों को अक्सर परियोजना की स्थिति, आपातकालीन संपर्क या अन्य सुविधाओं की जानकारी नहीं मिल पाती। इस समस्या को दूर करने के लिए एनएचएआई ने हाईवे के किनारे वर्टिकल क्यूआर कोड साइनबोर्ड लगाने का निर्णय लिया। ये बोर्ड प्रमुख स्थानों जैसे टोल प्लाजा, विश्राम स्थल, ट्रक पार्किंग, वेजसाइड एमेनिटी, हाईवे के शुरू/समाप्ति बिंदु आदि पर लगाए गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग का नंबर और चेनेज,परियोजना की लंबाई, निर्माण एवं रखरखाव की अवधि हाईवे पेट्रोल, टोल मैनेजर, रेजिडेंट इंजीनियर तथा प्रोजेक्ट मैनेजर के संपर्क नंबर, आपातकालीन हेल्पलाइन 1033 आदि की जानकारी मिलेगी।
टोल प्लाजा पर संग्रह को और अधिक पारदर्शी व सुविधाजनक बनाने के लिए एनएचएआई ने डायनेमिक क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया है। अब यदि किसी वाहन के पास वैध फास्ट टैग नहीं है तो भी वह टोल प्लाजा पर बिना परेशानी के गुजर सकता है। टोल बूथ पर लगे 18-इंच टीएफटी/एलईडी मॉनिटर पर डायनेमिक क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा, जिसे स्कैन करके यूपीआई एप्स से भुगतान किया जा सकता है।
अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा हो रही सुखद
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीआईयू अयोध्या के परियोजना निदेशक अवनीत सिद्धार्थ ने बताया कि ये सभी पहलें, अयोध्या आने-जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यात्रा को अधिक सुखद बना रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर लगातार जोर दे रही है, जिसके तहत अयोध्या को आध्यात्मिक और आर्थिक केंद्र के रूप में मजबूत किया जा रहा है। एनएचआई की ये डिजिटल पहल न केवल समय बचाती हैं, बल्कि पारदर्शिता और सुरक्षा भी सुनिश्चित करती हैं। अब अयोध्या के रास्ते पर सफर करना पहले से कहीं अधिक आसान और आनंददायक हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय



