जातियों में न बटें निषाद, पार्टी के 13वें स्थापना दिवस पर संजय निषाद का एनडीए को जिताने का आह्वान

लखनऊ , 13 जनवरी (हि.स.)। निषाद पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने मंगलवार को पार्टी के 13वें संकल्प दिवस पर समाज को आरक्षण की मांग दोहराते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज का आरक्षण लेने का समय आ गया है। हमें एकजुट होकर सत्ता पाने के लिए काम करना है।

डा भीमराव अंबेडकर सभागार आशियाना लखनऊ में आयो​जित संकल्प दिवस में बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि उनका अभियान है कि निषाद समाज के लोगों को शिक्षा और रोजगार में बराबर हक मिले और सामाजिक राजनीतिक भागीदारी भी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि मछुआरे समाज की सभी जातियों की यह जिम्मेदारी है कि वे आपस में न बंटे और एकजुटता बनाते हुए आरक्षण का लाभ पाने के लिए निषाद पार्टी के साथ रहें और चुनाव में यही एकजुटता बनाए रखें।

उन्हाेेंने कहा कि आज कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए लग रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए फिर से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगा। इस अवसर पर उपस्थित पार्टी के बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में नारेबाजी कर पूरा माहौल उत्साह से भर दिया। इस माैके पर एनडीए से जुडे़ कई नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह