नमो शक्ति रथ पहुंचा बालिका विद्यालय, बीस महिलाओं के स्तन कैंसर संबंधित हुई जांच

वाराणसी, 17 जनवरी(हि. स.)। वाराणसी में स्वास्थ्य विभाग की ओर महिलाओं में स्तन कैंसर और स्वास्थ्य संबंधित जांच कर रही नमो शक्ति रथ का पहिया शनिवार को रामापुरा क्षेत्र में रानी भवानी जय नारायण बालिका विद्यालय पहुंचा। नमो शक्ति रथ की महिला डाॅक्टर प्रतिष्ठा सिंह और उनकी टीम ने सुबह से शाम तक में 20 महिलाओं की जांच की।

टीम का सहयोग करने वाली आशा वर्कर अनीता, रानी, सारिका ने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए नमो शक्ति रथ चल रहा है और आज उनके क्षेत्र में पहुंचा है। इसके बाद रथ का दूसरा पड़ाव लंका क्षेत्र में है। नमो शक्ति रथ के पहुंचने पर पहले कुछ ही महिलाएं विद्यालय में आई लेकिन बाद में संख्या बढ़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद