एनसीआर के बाजारों से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 8 बदमाश गिरफ्तार, 12 करोड़ से ज्यादा कीमत के 821 फोन बरामद

नोएडा, 06 जनवरी (हि.स.)। नोएडा के थाना फेस -2 पुलिस ने आज सुबह एनसीआर के विभिन्न साप्ताहिक बाजारों से लोगों की जेब से मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो बाल अपचारी हैं। इनके पास से पुलिस ने चोरी के 821 मोबाइल फोन बरामद किया है। इनमें 51 आईफोन और सैकड़ों कीमती स्मार्ट फोन हैं। सभी बरामद फोन की कीमत करीब 12 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस- दो पुलिस ने आज सुबह एक सूचना के आधार पर प्रदीप कुमार, श्याम कुमार, भारतीय महतो, शेखर विशाल कुमार, गोविंदा महतो, रोहित सैनी और दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न साप्ताहिक बाजारों और भीड़भाड़ वाले बाजारों से चोरी किए हुए 821 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। डीसीपी ने बताया कि ये बदमाश भीड़भाड़ वाले एरिया में घुस जाते हैं तथा लोगों की जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने फोन चोरी की 2 हजार से ज्यादा वारदातें करनी स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये लोग चोरी के फोन किसको बेचते थे। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी