नोएडा, 29 दिसंबर (हि.स.)। नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के सरस्वती कुंज में रहने वाले अनिल पुत्र जोगेंद्र पाल उम्र 35 वर्ष ने बीती रात को अपनी पत्नी अनिता उम्र 32 वर्ष के साथ मारपीट की। इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पत्नी की मौत के बाद जोगिंदर ने भी अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि आज सुबह घटना की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर निरीक्षण करवाया गया है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि मृतक अपनी पत्नी के साथ सरस्वती कुंज में एक माह से रह रहा था। मृतक अनिल सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी अनीता लोगों के घरों में साफ सफाई का काम करती थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



