नाेएडा में पांच लोगों पर नीम का पेड़ काटने के आरोप में मुकदमा दर्ज

नोएडा, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्धनगर जिले में थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव मुराद गढ़ी में स्थित एक नीम के हरे पेड़ को पांच लोगों ने मिलकर काट दिया। गांव के चौकीदार की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना रबूपुरा के प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि बीती रात को चाैकीदार हरिश्चंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम मुराद गढ़ी रबूपुरा के रहने वाले हैं। वह गांव के चौकीदार हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उनके गांव के पास सेक्टर 33 में नीम का हरा पेड़ था, जिसे फरमान, आसिफ, अजहरुद्दीन, सलमान और साकिब ने अवैध रूप से काट लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में चौकीदार की शिकायत पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 4 और 10 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी