जिलाधिकारी के निर्देश- बागपत में मंदिरों के पास नवग्रह वाटिका और स्कूलों में बनेंगे इको क्लब
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
बागपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में वृक्षारोपण, पर्यावरण तथा जिला गंगा समिति से साथ समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्कूलों में इको क्लब और मंदिरों के पास नवग्रह वाटिका बनाने की बात कही।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बैठक में ग्रीन चौपाल और वृक्षारोपण को प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल देते हुए अधिकारियों को स्थानों के चिन्हांकन, समन्वय और सभी विभागों से समयानुसार सूचना भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि कूड़ा-कचरा जमा होने वाले स्थानों की पहले प्राथमिकता से सफाई कराई जाए और उसके बाद उन स्थानों को हरित आवरण में बदला जाए। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने निर्देश दिया कि अस्पतालों और विद्यालय परिसरों की बाउंड्री के निकट वृक्षारोपण हो। साथ ही बांस, अर्जुन और जामुन जैसे मजबूत प्रजाति के पौधे लगाए जाएँ। उन्होंने मंदिरों के निकट ‘नवग्रह वाटिका’ विकसित करने की बात भी कही । बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में इको क्लब को सक्रिय रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए, ताकि बच्चे पर्यावरण संरक्षण के व्यवहारिक प्रयासों से जुड़ सकें। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्रों में चल रही फैक्ट्रियों की चिमनियों पर निगरानी रखने, उत्सर्जन स्तर को नियमित रूप से जांचने और किसी भी प्रकार का मानक उल्लंघन पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बच्चों को कराएं नदियों का भ्रमण
जिला गंगा समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने गंगा ग्राम के अंतर्गत बच्चों को नदियों का भ्रमण कराने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को नदियों के महत्व, अपनी जल-संस्कृति और जल संरक्षण की परंपराओं से परिचित कराना आवश्यक है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बृजेंद्र शुक्ल, प्रभागीय वन अधिकारी विनोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



