बागपत की खेकड़ा पुलिस ने चार चोर किए गिरफ्तार, नलकूपों से चुराया सामान भी बरामद

बागपत, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत की खेकड़ा पुलिस ने किसानों के नलकूपों पर चोरी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए सभी चाेराें को जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने आज बताया कि खेकड़ा कस्बे के ही रहने वाले आधा दर्जन किसानों के द्वारा नलकूपों पर चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था । मामले की जांच चल रही थी। जांच के आधार पर पुलिस ने रविवार को चार चोरों के खिलाफ कार्रवाई की है। उनके पास से नलकूपों पर चोरी किया गया सामान भारी मात्रा में बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपियों के नाम अरसालान, जावेद, आकिल व धर्मेंद्र है जो खेकड़ा कस्बे के ही रहने वाले है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी