पुलिस मुठभेड़ में एटा का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

फिरोजाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद की थाना टूण्डला पुलिस टीम ने रविवार देर रात एटा के 10 हजार रुपये के इनामी वांछित अभियुक्त कमल उर्फ संजय को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी टूंडला अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ रविवार देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि थाना टूण्डला में वाछिंत अभियुक्त कमल उर्फ संजय उर्फ राकेश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में प्रताप पुर रोड पर जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने प्रतापपुर रोड पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रोका तो संदिग्ध ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी। अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 चाबी का गुच्छा व 01 मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद हुए है। घायल अभियुक्त की पहचान थाना टूण्डला में वांछित अभियुक्त कमल उर्फ संजय उर्फ राकेश पुत्र चरन सिंह निवासी मंगली रिजौर जनपद एटा हाल पता 162 ओ ब्लॉक गीता एन्कलेव उत्तम नगर थाना बिन्दापुर दिल्ली के रूप में हुई है। एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस पर 10 हजार का इनाम घोषित था।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़