प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दो साथियों समेत तीन आराेपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
प्रतापगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज थाने की पुलिस और बाइक सवार तीन शातिर बदमाशों के बीच सोमवार रात कैथोला गांव के समीप मुठभेड़ हुई। इसमें एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गया। उसके दाे साथियाें को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। तीनों के खिलाफ जिले के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
सोमवार रात एएसपी पश्चिमी बृजनन्दन राय व सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा के नेतृत्व में लालगंज पुलिस कैथौला गांव के समीप चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो वो बाइक मोड़कर भागने के प्रयास में आपाधापी में बाइक समेत गिर पड़े और पैदल ही भागने लगे। पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर पुलिस पर फायरिंग करने लगे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बांये पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया जबकि उसके दोनों साथियों को पुलिस ने दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त राजकुमार वर्मा को पुलिस इलाज हेतु सीएचसी लालगंज़ ले गई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस के साथ ही बिना नम्बर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद की। साथ ही तीन चोरियों से सम्बंधित चोरी के लगभग छः हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार वर्मा लीलापुर थाना इलाके के तिना चितरी गांव का रहने वाला है और उसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जबकि अनुज सरोज लालगंज थाना के खण्डवा गांव एवं अजय पटेल चौखड़ देवापुर गांव का रहने वाला है। इन दोनों के खिलाफ भी जिले के अलग अलग थानों में लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी



