मीरजापुर में किशोरी को बरामद कर पुलिस ने न्यायालय भेजा

मीरजापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग बेटी के पिता की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने गुरुवार देर शाम कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया। बरामदगी हलिया–लालगंज मार्ग पर गढ़वा कोटाघाट के पास की गई।

पीड़ित पिता ने बताया था कि 21 दिसंबर की रात करीब 10 बजे गांव का ही एक व्यक्ति घर सूना देख कर उनकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद से पुलिस नाबालिग की बरामदगी में जुटी थी। गुरुवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों गढ़वा क्षेत्र में किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर उपनिरीक्षक अच्छे लाल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया जबकि आराेपित युवक माैके पर भाग गया।

शुक्रवार को नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम लाल ने बताया कि पिता की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में नाबालिग की बरामदगी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा