प्रयागराज, 26 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करेली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हत्या की वजह दामाद से विवाद सामने आया है। पुलिस का कहना है कि परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि करेली थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी अर्शिया खातून 50 वर्ष पत्नी मुस्ताक की काली माई मंदिर के समीप शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि महिला का दामाद इरफान से कोई विवाद का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। संदिग्ध अपराधी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



