प्रयागराज : कुंए में मिले मां -बेटी के शव , मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
प्रयागराज, 16 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कौंधियारा थाना क्षेत्र के बढ़गोहना गांव में शुक्रवार सुबह घर से कुछ दूरी पर कुएं में मां-बेटी का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से निकलवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के बढ़गोहना गांव निवासी सोनम पटेल 35 वर्ष पत्नी शिवबाबू और उसकी 6 माह की बेटी दृष्टि का शव घर से लगभग 50 मीटर दूर स्थित कुएं में शुक्रवार सुबह पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकला गया । प्रथम दृष्टया मृत्यु की वजह डूबने से प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाय।
मृतका सोनम पटेल के भाई राम गनेश निवासी गढ़नी तारा थाना घूरपुर ने बताया कि बहन सोनम की शादी पहले ज्ञान सिंह से हुई थी। जिससे एक बेटी सृष्टि है। लेकिन ज्ञान सिंह का सड़क हादसे में निधन हो गया। जिससे मेरी बहन विधवा हो गई। हम लोगों ने दुर्घटना के लिए क्लेम किया तो 15 लाख रुपए मिले। इस लालच में सोनम के देवर शिवबाबू ने 2023 में शादी की और पैसे की डिमांड करते हुए प्रताड़ित करने लगे। मेरी बहन से कार खरीदने के पैसा लिया जबकि पहले शादी करने के लिए तैयार नहीं था। हालांकि किसी तरह शादी देवर के साथ कर दी गई। देवर शिवबाबू से शादी के बाद छह पूर्व दूसरी बेटी दृष्टि का जन्म हुआ। मेरी बहन बताती थी बचा हुआ पैसा मांगने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। मेरी बहन गुरुवार की शाम मेरे घर से ससुराल पहुंची और शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि मेरी बहन सोनम छोटी बेटी दृष्टि सहित गायब है। इस सूचना पर हम लोग पहुंचे तो इस घटना के संबंध में जानकारी हुई। हमें आशंका है कि मेरी बहन के साथ कोई अनहोनी हुई है। इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस से संपर्क करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



