सास की हत्या का आरोपित गिरफ्तार, औजार बरामद

प्रयागराज, 31 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करेली थाना एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार को सास की हत्या करके फरार आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस टीम उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित करेली थाना क्षेत्र के अकबरपुर पूरामनोहर दास निवासी इरफान उर्फ पोटली पुत्र मो. सलीम उर्फ दिलीप है। पुलिस टीम ने इसके कब्जे से एक तमंचा व 2 कारतूस बोर व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ धारा 103(1)/351(3) बी.एन.एस. व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

उल्लेखनीय है कि, वादी मुकदमा मो.इरशाद पुत्र मो. मुस्ताक निवासी डी ब्लॉक जी.टी.बी. नगर करैली थाना करैली प्रयागराज ने थाना करैली पुलिस को सूचना दिया था कि वादी की बहन के पति(जीजा) ने उसकी मां की हत्या कर दी है । इस सूचना पर करेली थाने की पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की और इसकी तलाश कर रही थी। जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल