बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विराेध निकाली रैली, फूंका पुतला
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
-बाराबंकी के रामनगर कस्बे में हुआ प्रदर्शन
बाराबंकी 23 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विराेध में आज जनपद बाराबंकी की नगर पंचायत रामनगर में जन आक्रोश रैली निकली गई । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस और बांग्लादेश के झंडे का पुतला फूंका। बांग्लादेश मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
जन आक्रोश रैली में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अनूप कुमार पांडे, इंद्रमणि उपाध्याय, दिव्य प्रकाश शुक्ला, रितेश मिश्रा, अनुराग शुक्ला, राजेंद्र सोनी, वेदांत मिश्रा, सुंदरम शुक्ल सहित भाजपा कार्यकर्ता व नगर वासी शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



