अजीतमल थाना व स्वाट टीम की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल, दो बाल अपचारी सहित कुल तीन गिरफ्तार

औरैया, 11 दिसंबर (हि. स.)। पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के अपराध नियंत्रण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के थाना अजीतमल व स्वाट/सर्विलांस टीम ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। गौकशी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त शोएब को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जबकि उसके साथ मौजूद दो बाल अपचारियों को भी दबोच लिया। इन तीनों पर ग्राम चपटा डेरा, चौकी ऊंचा क्षेत्र में तालाब किनारे मिले गौवंश अवशेषों से जुड़े मुकदमे में कार्रवाई की गई।

घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि 10 दिसंबर को गौवंश अवशेष बरामद होने पर थाना अजीतमल में मु0अ0सं0 681/25 पंजीकृत किया गया था। इसके बाद गुरुवार को सुबह तीन बजे मदन ढाबा, भीखेपुर मोड़ पर पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर दलेल नगर की ओर से आती एक अपाचे मोटरसाइकिल को रोका गया। रुकने के संकेत पर बाइक सवार भागने लगे और हड़बड़ी में बाइक फिसल गई।

अपने को घिरता देख एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। इसमें शोएब के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसके कब्जे से एक अवैध .315 बोर का असलहा, कारतूस, गड़ासा, छुरी, रस्सी व मोटरसाइकिल बरामद हुई। घायल को उपचार हेतु सीएचसी अजीतमल भेजा गया।

गिरफ्तार शोएब पर गैंगस्टर एक्ट व गौवध निवारण अधिनियम समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम की इस संयुक्त कार्रवाई की अधिकारियों ने सराहना की। आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार