गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

बांदा, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में अतर्रा पुलिस ने शुक्रवार को गैस सिलेंडर चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरिया कुशल निवासी कमलेश कुमारी ने 11 दिसंबर को थाने में सूचना दी थी कि 10 दिसंबर की रात गांव के तुग्गन और उसके साथियों ने घर की खिड़की तोड़कर दो गैस सिलेंडर चोरी कर लिए थे।

छानबीन के दाैरान पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को दबोच कर दो गैस सिलेंडर, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए । इनके नाम रामनरेश पुत्र राम गोपाल, निवासी मूशानगर, बिसंडा रोड, कस्बा व थाना अतर्रा, जनपद बांदा और विनोद उर्फ तुग्गन पुत्र बुद्धविलास, निवासी सेमरिया कुशल, थाना अतर्रा, जनपद बांदा हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह