पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार गो तस्कर, कई जिलों में दर्ज हैं संगीन मुकदमे

मीरजापुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपित अमित जायसवाल उर्फ भोनू पुत्र राजेश जायसवाल निवासी जन्सों की मड़ई, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार गो तस्कर ड्रमंडगंज घाटी के ऊपर देवहट गांव स्थित बरम बाबा मंदिर (ब्रह्म स्थान) के पास मौजूद है। सूचना पर उपनिरीक्षक मनसुख लाल यादव, हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा और घनश्याम यादव की टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके से दबोच लिया।

गौरतलब है कि बीते 19 दिसंबर की रात ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव से पुलिस ने एक पिकअप वाहन में लदे दो गोवंशों को बरामद किया था। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित मौके से फरार हो गया था। इसके बाद 20 दिसंबर को उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि गिरफ्तार गो तस्कर अमित जायसवाल उर्फ भोनू के खिलाफ विभिन्न जनपदों में गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा