दुष्कर्म व अपहरण के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मीरजापुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। थाना जिगना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने और बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सम्बंध में 15 दिसम्बर को पीड़ित के परिजन द्वारा थाना जिगना में लिखित तहरीर दी गई थी।

तहरीर में आरोप लगाया गया था कि नामजद आरोपित ने उनकी पुत्री को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और बाद में बहला-फुसलाकर भगा ले गया। जब इस बारे में पूछताछ की गई तो गाली-गलौज भी की गई। तहरीर के आधार पर थाना जिगना में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद थाना प्रभारी जिगना संजय कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम सक्रिय हुई।

विवेचनात्मक कार्रवाई के क्रम में शुक्रवार को उपनिरीक्षक जय जय राम पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मुराजपुर गेट के पास पहुंचे, जहां से नामजद आरोपित कृपाशंकर पुत्र दशरथ निवासी कुशहां को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा