कोडीन सिरप नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी चोट, 25 हजार का इनामी सप्लायर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
मीरजापुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई के एक और बड़े मामले में जमालपुर पुलिस को अहम सफलता मिली है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी वांछित आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लगभग 30 वर्षीय कृष्ण कुमार यादव निवासी जंसो की मड़ई, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ थाना जमालपुर में मुकदमा संख्या 210/25 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(1), 208(बी), 61(2) बीएनएस एवं 26डी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत है। जांच में सामने आया कि अभियुक्त ने मेसर्स सिटी मेडिसेल्स नामक फर्म के माध्यम से दिल्ली की विभिन्न दवा कंपनियों से वर्ष 2025 में कोडीन फॉस्फेट एवं ट्राइप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड युक्त लगभग 4 लाख 50 हजार 850 बोतल (100 एमएल) कफ सिरप की सप्लाई कराई।
यह दवा शेड्यूल एच-1 श्रेणी की है, जिसका दुरुपयोग नशे के रूप में किया जाता है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि जिस पते पर फर्म पंजीकृत थी, वहां कोई मेडिकल स्टोर या दवा से जुड़ी गतिविधि संचालित नहीं हो रही थी। अभियुक्त के बैंक खातों में करीब 15 करोड़ रुपये का टर्नओवर भी सामने आया है, जिसे संदिग्ध माना जा रहा है।
जमालपुर पुलिस ने अभियुक्त को जीवनाथ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव, आशीष सिंह और परविन शामिल रहे। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



