बांग्लादेश में हो रही हिन्दू हत्याओं का स्वत: संज्ञान ले भारत सरकार : कवीन्द्र प्रताप सिंह

विहिप के प्रदर्शन में दिखा आक्रोश का छाया चित्र

प्रयागराज, 26 दिसंबर (हि.स.)। आए दिन हिंदू समाज पर बांग्लादेश में हमले हो रहे हैं । भारत सरकार को इसे स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। देश का हिन्दू अब जाग चुका है। यह बात शुक्रवार को बांग्लादेश के विरोध में प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह ने कही ।

उन्होंने कहा कि वहां जान माल का भारी नुकसान हो रहा है। झूठे आरोपों में हत्याएं हो रही हैं । ऐसी स्थिति में हम सब भारत सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे अत्याचार पर अंकुश के लिए वह स्वयं संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करें। हिंदू समाज अब जाग गया है वह किसी प्रकार के दुर्व्यवहार का प्रति उत्तर देना जानता है। इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल द्वारा बांग्लादेश में आए दिन हिंदू मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, शासकीय कर्मचारी, पत्रकार की प्रताड़ना एवं हिंदू श्रमिक दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली सिविल लाइन हनुमत निकेतन से प्रारंभ होकर सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर इस्लामी आतंकवाद का पुतला दहन कर समापन किया गया। विरोध में बांग्लादेश मुर्दाबाद, हिंदुओं की हत्या बंद करो जैसे नारे के साथ जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता सुभाष चौराहे पर पहुंचे। जहां इस्लामी आतंकवाद का पुतला दहन करने के बाद वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद काशी प्रान्त अध्यक्ष कविंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ विश्वेश्वरानंद ब्रह्मचारी, किन्नर अखाड़ा से कौशल्या नंद गिरी, बलरामचांर्या, रमन गिरी महाराज ने अपने विचार रखें । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री नितिन, विभाग प्रचारक सुबंधु ,विभाग कार्यवाह डॉ संजय लालमणि तिवारी,विनोद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, संजय गुप्ता नित्यानंद उपाध्याय, योगेश तिवारी, विनेक त्रिपाठी, बजरंग दल संयोजक शुभम कुशवाहा कार्यक्रम संयोजक रहे कार्यक्रम का संचालन महानगर उत्तर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने किया, कार्यक्रम में विभाग संयोजक सुरेश शुक्ला लवलेश बजरंगी धीरज, रवि तिवारी आदि उपस्थित रहे मंच का संचालन महानगर उत्तर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल