आज़मगढ़ के जिला अस्पताल से बंदी फरार, 25 हजार का इनाम घोषित

आज़मगढ़, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ की मंडलीय कारागार का एक बंदी इलाज के दौरान जिला अस्पताल से फरार हो गया। बंदी को 6 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

फरार बंदी की पहचान उदय उर्फ गुजराती के रूप में हुई है। वह गुजरात के अहमदाबाद थाना ईसानगर का निवासी है, जबकि उसका हाल पता गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र का है। हत्या के मुकदमे में बंद उदय को 6 सितंबर 2021 को प्रशासनिक आधार पर गोरखपुर जेल से आज़मगढ़ जेल भेजा गया था। पिछले चार वर्षों से वह यहां बंद था। शुक्रवार को तड़के करीब 4 बजे वह टॉयलेट के लिए उठा और जेलकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। दोनों सुरक्षा कर्मी उसकी तलाश में जुटे, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर मामले की सूचना जेल प्रशासन को दी गई। जेल प्रशासन ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। वहीं एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि फरार बंदी उदय के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान