परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग के बाद साथ रहने काे राजी हुए दंपत्ति
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
मीरजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। रिश्तों में आई दरार को जोड़ने और परिवारों को फिर से बसाने की दिशा में मीरजापुर पुलिस का प्रोजेक्ट मिलन उम्मीद की नई किरण बनकर सामने आया है। पुलिस कप्तान अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में संचालित महिला परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए चार बिछड़े दंपत्तियों को काउंसिलिंग के जरिए फिर से साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया।
विभिन्न कारणों से लंबे समय से अलग रह रहे ये दंपत्ति आपसी मतभेद और गलतफहमियों के चलते रिश्तों की डोर कमजोर कर बैठे थे। परिवार परामर्श केंद्र में शांत माहौल में हुई गहन काउंसिलिंग के दौरान दोनों पक्षों की बातें सुनी गईं। समस्याओं की जड़ तक पहुंचा गया और आपसी संवाद के जरिए समाधान का रास्ता निकाला गया। काउंसिलिंग के बाद सभी दंपत्तियों ने एक-दूसरे के साथ नया जीवन शुरू करने का संकल्प लिया।
परामर्श प्रक्रिया के दौरान महिला मुख्य आरक्षी सावित्री यादव, महिला आरक्षी सपना सहित सदस्य निर्मला राय, कृष्णा सिंह और कृष्ण कुमार श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही। उनकी संवेदनशीलता और धैर्यपूर्ण प्रयासों से टूटते रिश्तों को फिर से जोड़ने में सफलता मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



