रेलवे फाटक न खोलने पर दबंगों ने गेट मैन को पीटा, पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

महोबा, 26 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में दबंगों ने रेलवे फाटक न खोलने पर गेट मैन के साथ मारपीट की और शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना से रेलवे कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।

महोबा के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के गांव लाड़पुर निवासी हरगोविंद कुशवाहा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह रेलवे में गेटमैन के पद पर पचपहरा स्थित गेट नंबर 226 में ड्यूटी कर रहा है। बुधवार को ट्रेन आने की सूचना पर रेलवे फाटक बंद था । तभी चार पहिया वाहन कार से आए चार लोग रेलवे फाटक खोलने की जिद करने लगे। जब उसने ट्रेन आने का समय होने की बात कही तो दबंग बौखला गए और गाली गलौच कर अभद्रता करने लगे और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। शोर शराबा सुन आस-पास के लोगाें काे आते देख दबंग तमंचा लहराकर जानमाल की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।

सदर कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात कार सवारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी