सोनभद्र में पुलिस ने ट्रेन रुकवाकर बचाई युवक की जान, घरेलू विवाद में रेल पटरी पर था लेटा
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
सोनभद्र, 29 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में पारिवारिक तनाव से तंग आकर आत्महत्या करने के नियत से रेलवे ट्रैक पर लेटे हुए व्यक्ति को पुलिस ने ट्रेन रुकवाकर जान बचाई। पुलिस ने युवक काे थाने पर लाकर समझा बुझाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सोमवार को बताया की दोपहर में 13:55 बजे थाना शक्तिनगर पुलिस को डायल–112 के माध्यम से अत्यंत गंभीर सूचना प्राप्त हुई कि 42 वर्षीय संतोष केशरी पुत्र गोपाल केशरी, निवासी खडिया, थाना शक्तिनगर आत्महत्या करने की नीयत से खडिया बाजार के पास स्थित रेलवे पटरी पर लेटा हुआ है। सूचना मिलते ही शक्तिनगर पुलिस ने बिना एक पल गंवाए डायल–112 पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर आ रही ट्रेन को दूर से रुकवाया और युवक को सुरक्षित रेलवे पटरी से हटाकर उसकी जान बचाई।
एसपी ने बताया की युवक को सकुशल थाना लाकर उसके परिजनों को बुलाया गया, जहां पुलिस द्वारा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। शक्तिनगर पुलिस की इस त्वरित एवं साहसिक कार्रवाई से एक अनमोल जीवन बच सका। परिजनों ने पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद दिया और अपना आभार व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी



