फर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर रखने के लिए चलेगा हस्ताक्षर अभियान, सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
-मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
फर्रुखाबाद, 11 जनवरी (हि.स.) । हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश मिश्रा ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि पार्टी फर्रुखाबाद का नाम पांचाल नगर रखने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलायेगी। उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद जिले को पांचाल नगर का दर्जा दिला कर ही दम लिया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान 19 जनवरी से शुरू किया जाएगा और समापन 31 जनवरी को होगा। हस्ताक्षरित मांग पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश मिश्रा की सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने प्रदीप कुमार सक्सेना को कानपुर मण्डल अध्यक्ष एवं अशीष गुप्ता को जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद मनोनीत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



