गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियों की समीक्षा, समय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश
- Admin Admin
- Jan 02, 2026



गोरखपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। पर्यटन, संस्कृति एवं इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 11 से 17 जनवरी तक चम्पा देवी पार्क में आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव 2026 की तैयारियों को लेकर मण्डलायुक्त और अध्यक्ष गोरखपुर महोत्सव समिति अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि गोरखपुर महोत्सव जनपद की सांस्कृतिक पहचान, पर्यटन क्षमता और स्थानीय उत्पादों के प्रचार का एक बड़ा मंच है, इसलिए इसकी सभी तैयारियां उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिया कि महोत्सव में लगाए जाने वाले स्टाल सुव्यवस्थित, आकर्षक और विषयवार हों। विशेष रूप से कृषि, शिल्प, हस्तकला एवं एक जिला एक उत्पाद से जुड़े कृषकों, उद्यमियों और शिल्पकारों के उत्पादों में विविधता और विशिष्टता दिखाई देनी चाहिए, ताकि आगंतुकों को जिले की समृद्ध परंपरा और कौशल का अनुभव हो सके।
उन्होंने कहा कि महोत्सव का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से जुड़ सकें। इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के साथ-साथ जनपद के प्रमुख स्थलों पर प्रचार सामग्री का प्रभावी उपयोग किया जाए। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि महोत्सव स्थल पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन महोत्सव की सफल आयोजन हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर समय से सभी तैयारियां पूरी की जाएंगी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोंगरवाल ने नगर निगम से जुड़ी व्यवस्थाओं, साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के कार्यों की जानकारी दी। उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण आनन्द वर्धन तथा मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने भी अपने-अपने विभागों से संबंधित तैयारियों की प्रगति से अवगत कराया।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। अंत में मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित समीक्षा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए, ताकि गोरखपुर महोत्सव 2026 जनपद के लिए यादगार और सफल आयोजन सिद्ध हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



