उप्र के फतेहपुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने राहगीरों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर

फतेहपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को सड़क पार कर रहे राहगीरों को स्कार्पियो रौंदते हुए निकल गई। घटना में दो राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई, एक अन्य घायल हो गया। नौवाबाग निवासी राजकिशोर (48), कल्लो (45), लक्ष्मी (42), सोमवती (40) और बलुआ (46) पत्नी राजकिशोर और विनोब नगर निवासी सुरेश पैदल कानपुर की ओर जा रहे थे।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर पुल के आगे प्रयागराज कानपुर जीटी रोड हाइवे पर सभी रोड क्रॉस करने लगे। इसी दौरान स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दिया। टक्कर से राजकिशोर और कल्लो की मौके पर ही मौत हो गई । सुरेश को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को एंबुलेंस की सहायता से पीएचसी गोपालगंज भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार