खड़ी डीसीएम में घुसी पिकअप,मुंडन के लिए जा रहे बच्चे की मौत, परिवार के 13 लोग घायल

मुरादाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के रामनगर स्थित गिरिजा देवी में नवजात बच्चे का मुंडन कराने पिकअप से जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें परिवार के 13 लोग घायल हो गए और जिस तीन माह के बच्चे का मुंडन कराने जा रहे थे उसकी मौत हो गई।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी मित्र पाल ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र कुमार के तीन माह पहले बालक राघव का जन्म हुआ था। जितेंद्र का परिवार व अन्य रिश्तेदारों के साथ आज सुबह 5 बजे पिकअप से उत्तराखंड के रामनगर स्थित गर्जिया देवी में राघव का मुंडन संस्कार करने जा रहे थे। पिकअप थाना कटघर क्षेत्र में रामगंगा नदी पर बने पुल पर पहुंची तो पुल पर पहले से खड़ी एक डीसीएम में घुस गई। पिकअप में सवार सभी 13 लोग घायल हो गए और चीख पुकार मच गई। इस हादसे में नवजात बालक राघव की मौत हो गई है।

बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। इस दुर्घटना में पिकअप सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही कटघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में सभी घायलों का उपचार चल रहा है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात फार्मासिस्ट डॉ हेमंत चौधरी ने बताया कि पिकअप और डीसीएम की टक्कर में घायल हुए लोगों में सावित्री देवी (55) पत्नी कृपाल, रेखा (22) पत्नी अर्जुन, अर्जुन (32) पुत्र किशनपाल सिंह, कैलाश (36) पुत्र किशनपाल सिंह, बबीता (8) पुत्री कैलाश, आशा देवी (40) पत्नी प्रकाश, गीता देवी (32) पत्नी अर्जुन, विवेक (16) पुत्र प्रकाश, मयंक (13) पुत्र कैलाश और प्रकाश (42) पुत्र रोशन सहित 13 लोग घायल हुए हैं जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। कोहरे के चलते पिकअप चालक को पुल पर खड़ी डीसीएम दिखाई नहीं दी, जिस कारण यह दर्दनाक टक्कर हो गई। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल