बांदा में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, तीन दोस्तों की मौत

बांदा, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना फतेहगंज थाना क्षेत्र के बघेलावारी मार्ग में रविवार की रात में हुई।

क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट जिले के रसिन गांव निवासी धीरेन्द्र (27) ठेकेदारी करता था। वह अपने दो अन्य साथी राजा बाबू (35) और अर्जुन (35) को बाइक में बैठ कर कालिंजर थाना क्षेत्र के नीबी विरौना गांव जा रहे थे। तभी फतेहगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के पास तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर खूंटे टकराने के बाद सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एबंलेस के जरिए घायलों को सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया, जहां इलाज होने से पहले डॉक्टरों ने धीरेन्द्र, और राजा बाबू को मृत घोषित कर दिया। अर्जुन को गंभीर हालत में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान अर्जुन ने भी दम तोड़ दिया।

मृतक धीरेन्द्र के मामा कृष्णगोपाल मित्रा ने बताया कि धीरेन्द्र ठेकेदारी करता था। उसके साथ राजा बाबू और अर्जुन राजमिस्त्री का काम करते थे। दोनों लोग धीरेन्द्र को छोड़ने जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। मृतक धीरेन्द्र आविवाहित था।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने सोमवार की शाम को बताया कि बीती रात बाइक में सवार तीन दोस्त दुर्घटना का शिकार हो गये। तीनों की मौत हो जाने पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह