बाराबंकी, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार देर रात को हैदरगढ़ थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गईं। दूसरे व्यक्ति ने लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हैदरगढ़ थाना प्रभारी अभिमन्यु मल्ल ने शुक्रवार को बताया कि मृतकों की पहचान ग्राम गोसपुर निवासी अरुण कुमार रावत, (28) और रामू रावत (40) के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों से पता चला है कि दोनों युवक देर रात को मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। खरसतिया मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने अरुण कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रामू को गंभीर हालत में बाराबंकी और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। यहां पर उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने जल्द शुरू कर दिया था। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



