सड़क सुरक्षा के लिए दर्जनों वाहनों पर लगवाए गए रेटो रिफ्लेक्टर
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
बाराबंकी, 18 जनवरी (हि.स.)। परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत कोहरे और कम रोशनी में सड़क सुरक्षा बढ़ाने को लेकर उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जनपद में रेटो रिफ्लेक्टर टेप न लगाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला ने बताया कि आज रविवार को बहराइच-गोण्ड़ा, बाराबंकी-अयोध्या मार्ग पर सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक बलवन्त सिंह यादव व यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने दर्जनो की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित व्यवसायिक वाहनों में रेटो रिफ्लेक्टर टेप को चिपकाया। तो वहीं सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक ने चालकों को नींद या अत्यधिक थकान व नशे की स्थिति में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ओवरस्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाने, अपने वाहनों पर अनिवार्य रूप से रेटो रिफ्लेक्टर टेप लगवाने और मानक अनुरूप वाहन का संचालन करने को लेकर जागरुक किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



