भदोही: आरपीएफ ने दो अवैध वेंडरों को पकड़ा

भदोही, 13 जानवरी (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को अभियान चलाकर दो अवैध वेंडरों को गिरफ्तार कर लिया। इन वेंडरों पर मानक के विपरीत पानी बेचने का आरोप है।

प्रयागराज के रामबाग आरपीएफ प्रभारी दयाशंकर यादव ने बताया कि मीरजापुर के टांडा निवासी मिराज और बिहार राज्य के खूटहां का रहने वाला सुदर्शन सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों अवैध वेंडरों पर आरोप है कि ये लोग रेल कोच में रेल विभाग की तरफ से निर्धारित रेल नीर के बजाय साधारण पानी बेच रहे थे, जो मानक के विपरीत है। मानक के विपरीत पानी बेचने पर रेलवे पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि जिले के वाराणसी प्रयागराज रेलखंड पर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक चाय बेचने वाले अवैध वेंडर की तरफ से यात्रियों से मारपीट की गई थी। पत्थरबाजी में छह रेल यात्री घायल हुए थे, जिसके बाद हंगामा हुआ था। इस मामले में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद से ही आरपीएफ और जीआरपी रेलवे स्टेशन पर अभियान चला रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल