हिन्दू सम्मेलन में दिया गया एकता का मंत्र, संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल बोले— हिंदुत्व एक जीवन पद्धति

फोटो

देवरिया, 25 दिसंबर (हि.स.)। हिंदुत्व एक जीवन पद्धति है और भारत मुख्य रूप से सनातन संस्काराें से ओत प्रोत है। यहां का समाज मूल रूप से सनातन है। विगत कुछ वर्षों हिंदू समाज ने अपने स्व को पहचाना है और इसका परिणाम हमें चारों ओर दिख रहा है।

यह विचार आज हिन्दू सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने व्यक्त किए। यह आयाेजन आज सकल हिंदू समाज द्वारा देवरिया के पवित्र भूमि बारी पुर धाम में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे महंत गोपाल दास ने हिंदुओं को एकजुट रहने का आह्वान किया।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने बड़ी संख्या में उपस्थित लाेगाें काे संबाेधित करते हुए कहा कि आज देश गुरु तेग बहादुर के बलिदान दिवस मना रहा है। भारत की नई पीढ़ी को भारत का वास्तविक इतिहास को बताना चाहिए। आज देश वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ भी मना रहा है। आदिवासी समाज के नायक बिरसा मुंडा की जयंती का 150 वां वर्ष मनाया जा रहा है। भारत में राजनीतिक पार्टियां जातीय और क्षेत्रीय आधार पर बनती हैं। आज हम एक नहीं हैं तो लोग हमें अपने लाभ के लिए बांट रहे हैं। पश्चिम उत्तर प्रदेश के अनेक जिले हिन्दुविहीन हो गए हैं। संघ की शक्ति ने पूरे विश्व में हिंदू को संगठित कर दिया तो विधर्मी घबरा गए। अब हिंदू संगठित हो चुका है और राम मंदिर का आंदोलन इसका उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि जब संघ की हिंदू शक्ति ने सम्पूर्ण विश्व में हिंदुत्व का ज्वार खड़ा किया तो महबूबा मुफ्ती को भी कश्मीर में महादेव जी का जलाभिषेक करना पड़ा। राम मंदिर के निर्माण के अनुक्रम के समय तात्कालिक एक नेता जी ने कहा था कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। किंतु उस समय भी हिंदू कारसेवकों ने बाबरी मस्जिद का ढांचा तहस- नहस कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी, बरहज विधानसभा से विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका, पी एन सिंह बीजेपी प्रवक्ता, ऋतु शाही, सत्यप्रकाश मणि , रवि मिश्रा सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी -नेता उपस्थित रहे। मंच का संचालन आदित्य विक्रम सिंह ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक