रेल-रोड परियोजनाओं को रफ्तार, विकास भवन के सामने बनेगा गोल चौराहा

मीरजापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विकास भवन गेट के सामने गोल चौराहा बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही पं. दीनदयाल उपाध्याय–प्रयागराज के मध्य तीसरी रेल लाइन और चुनार–चोपन रेलवे दोहरीकरण परियोजना को गति देने के लिए प्रशासन और रेलवे विभाग के बीच समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

मंडलायुक्त विन्ध्याचल मंडल राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में रेल, राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य अवसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के वरिष्ठ अधिकारी, एनएच प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे। मंडलायुक्त ने परियोजनाओं में आ रही बाधाओं, विशेषकर भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण से जुड़े मामलों पर गंभीरता से विचार करते हुए समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को आदेश दिया कि जहां भी भूमि पर कब्जा या विवाद के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है, वहां एक सप्ताह के भीतर पैमाइश कराकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। बैठक के बाद मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी व रेलवे अधिकारियों के साथ विकास भवन और रेलवे माल गोदाम के बीच स्थल निरीक्षण किया तथा यातायात सुधार और कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा