स्कूली बच्चाें ने हर्षोउल्लास के साथ मनाया लोहड़ी पर्व

फर्रुखाबाद,13 जनवरी हि.स.। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में लोहड़ी का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मंगाया गया। इस अवसर पर गुरुकुल वर्ल्ड स्कूल में लोहड़ी पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालय निदेशक विनोद कुमार अग्रवाल, प्रबंधक प्रमोद कुमार अग्रवाल, निदेशक राजीव मोहन पांडे, प्रधानाचार्य डॉ. लकी चावला ने लोहड़ी की अग्नि को प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, एकता और आपसी भाईचारे की भावना को विकसित करना था। कक्षा एकादश से महाकशा बानो, अपूर्वा, कनिष्क कुशवाहा, पायल आदि छात्राओं ने “लोहड़ी आई रे...” पंजाबी लोक लोकगीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया। लोहड़ी का यह आयोजन सभी के लिए आनंददायक, शिक्षाप्रद या एवं यादगार रहा।

इसी तरह आवास विकास स्थित के.एम. सचदेवा के आवास पर लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। उन्होंने अग्नि के समक्ष घूम कर नृत्य किया। इस दाैरान भारी संख्या में लोहड़ी के पर्व पर लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar