शार्ट सर्किट से दुकानाें में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख

फर्रुखाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में थाना कादरी गेट क्षेत्र में रविवार की बीती देर रात एक बजे शॉर्ट सर्किट से मूंगफली की दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की पास स्थित दूसरी दुकान काे भी चपेट में ले लिया। आग से दोनों दुकानों में रखा लाखाें का माल और नकदी जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के लिंगीगंज निवासी अंशुल सक्सेना पुत्र सुरेश चंद्र सक्सेना की दुकान के ऊपर से 11 हजार केवी की विद्युत लाइन गुजर रही है। बीती देर रात विद्युत ताराें में शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई। आग की लपटें देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग ने अंशुल के चाचा सुनील सक्सेना की दुकान काे भी चपेट में लिया और देखते ही देखते दोनों दुकानें धूं-धूंकर जलने लगीं। आग देख बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया, तब तक दोनों दुकानों में रखा खानपान की सामग्री समेत सहित हजारों रुपये की नकदी जलकर राख हो चुकी थी।

पीड़ित अंशुल के पिता सुरेश चंद्र सक्सेना ने साेमवार काे बताया कि इस आगजनी में नकदी समेत कुल मिलाकर लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि दुकानाें में लगी आग मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar