एसआईआर में काट गए हैं पीडीए के वोट : राजाराम पाल

कानपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। बिहार में हुए एसआईआर प्रक्रिया में साजिशन 65 लाख वोट काट कर 21 लाख फर्जी वोट बनाकर चुनाव कराया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि पीडीए के ज्यादातर वोट काट दिए गये जिसकी अब कहीं सुनवाई भी नहीं हो रही है। पीडीए के वाेट एसआईआर निशाने पर हैं।

यह बातें रविवार को समाजवादी पार्टी एसआईआर प्रभारी राजाराम पाल ने कही। जाजमऊ स्थित लक्ष्मी हाउस में पीडीए प्रहरी एवं बीएलए सम्मेलन एवं समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अथिति के रूप में समाजवादी के एसआईआर प्रभारी राजाराम पाल रहें। इसके अलावा छावनी विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहें। छावनी विधायक हसन रूमी ने कहा कि जिस तरह से एसआईआर प्रक्रिया चलाई जा रही है। वह पीडीए वर्ग के लाेगाें काे परेशान करने के लिए है। अखिलेश यादव ने हर जिले में प्रभारी बनाये और पीडीए बीएलए भी बनाये है। इसी की समीक्षा करने के लिए पीडीए प्रहरी का सम्मेलन किया गया है।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप