हाथरस, 18 जनवरी (हि.स.)। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत रविवार को हाथरस जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। हाथरस के एईआरओ लक्ष्मण सिंह ने रोशन लाल गौतम इंटर कॉलेज, वासुदेव विद्या मंदिर और कंपोजिट विद्यालय द्वितीय सादाबाद के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पिछले माह किए गए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) कार्य की समीक्षा की गई। इस दौरान जिन मतदाताओं की नो-मैपिंग हुई थी, उन्हें नोटिस जारी किए गए। इन नोटिसों के संबंध में 21 जनवरी को नगर पंचायत सादाबाद में सुनवाई निर्धारित की गई है। एईआरओ ने बताया कि नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 13 बिंदुओं पर आधारित साक्ष्य के साथ सुनवाई में उपस्थित होना होगा। इसके अतिरिक्त, 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं को भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना



